Monday, December 16, 2013

Daink Bhashkar

पत्नी दिन-रात करती थी किसी से चैटिंग, मना करने की पति ने चुकाई कीमत



हिसार. डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह करने वाला जोड़ा अब मामूली सी अनबन पर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने को तैयार। तकरार इतनी सी है कि पत्नी देर रात तक नेट पर चैटिंग करती है, जो पति को नागवार है। पांच महीने पहले इसी बात पर हुई कहासुनी अब रार बन चुकी है।
पत्नी घर छोड़कर मायके पहुंची और फिर दरखास्त लेकर वुमन सैल के पास। पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। पति कहता है कि अगर बीवी नेट पर चैटिंग करना छोड़ दे तो सारे गिले शिकवे मिटाने को तैयार है।

http://www.bhaskar.com/article/HAR-PAN-chatting-become-bad-for-the-married-couple-hisar-haryana-4462329-PHO.html?seq=1&HT1

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!