Dainik Bhashkar News
जायदाद के विवाद को लेकर बहू ने 70 साल के ससुर के सिर में दे मारा प्रेशर कुकर
Satpaul Satpaul | Oct 03, 2013, 18:13PM IST
जालंधर. गुज्जा पीर से सटे न्यू गोबिंद नगर में जायदाद के विवाद को लेकर गुस्से
में आई बहू ने 70 साल के ससुर के सिर में प्रेशर कुकर दे मारा। इससे उनके सिर में
गंभीर चोट लगी है। बहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जगत राम ने सिविल अस्पताल
से मेडिको लीगल रिपोर्ट कटवाई है।सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जगत राम ने बताया कि उसके दो बेटे है। इन में से एक का पहले ही देहांत हो गया। बेटा विजय कुमार और उसकी पत्नी सोनिया अकसर जायदाद को लेकर विवाद करते रहते है। बेटा व बहू चाहते है कि वह और उसकी पत्नी कमला देवी घर छोड़ कर चले जाएं। सुबह वह फोकल प्वाइंट स्थित एमबीडी हाउस में काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। इस बीच बहू ने जायदाद को लेकर विवाद करना शुरु कर दिया। बहू ने उससे मारपीट कर उसके सिर में कुकर दे मारा। जगत राम का कहना है कि बहू अकसर ऐसे विवाद कर उसे और उसकी पत्नी को बेहद तंग करती है।
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!