कार्ड बंटते रहे, दुल्हन नकदी, सोना समेटकर प्रेमी के साथ भाग गई
Bhaskar News Network | Dec 07, 2013, 05:26AM IST
युवती के पिता को संदेह है कि उनकी बेटी को मुरार में रहने वाला पप्पू जैन बहला फुसलाकर ले गया है।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
परिजन को आशंका है कि युवती फेसबुक पर काफी समय व्यतीत करती थी और उसकी दोस्ती इस युवक से फेसबुक के जरिए ही हुई होगी। पुलिस इस मामले में युवती को तलाश करने के साथ-साथ यह भी जांच कर रही है कि युवक और युवती दोस्ती किस तरह से और कब हुई थी?
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!