Dainik Bhashkar News:
भास्कर
न्यूज-!-घाटशिला/ जादूगोड़ा
घाटशिला के एक वृद्ध दंपती को सोमवार की रात उनकी बहू ने घर से निकाल दिया। रात भर दोनों इस आस में घर के बाहर बैठे रहे कि शायद उनके बेटे को दया आ जाए और वह उनको वापस बुला ले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिरकार दोनों अपनी व्यथा लेकर दूसरे दिन पुलिस की शरण में पहुंचे। सूरज सरकार ((80)) ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी पारू सरकार ((75)) यूसील कॉलोनी स्थित टाइप सी/13/131 क्वार्टर में अपने बेटे बबलू व बहू झुना सरकार के साथ रहते हैं। बेटे की शादी सात साल पहले हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ वर्ष बाद से ही उनकी बहू उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहती थी। अक्सर ही बात-बात पर मारपीट करती है, और खाना-पानी भी नहीं देती है। दोनों ने बताया कि सोमवार रात बहू को सिंदूर लगाने के लिए टोका तो उसने रात दो बजे उन्हें घर से निकाल दिया।
बहू ने आधी रात में सास ससुर को घर से निकाला
Matrix News | Sep 11, 2013, 04:44AM IST
घाटशिला के एक वृद्ध दंपती को सोमवार की रात उनकी बहू ने घर से निकाल दिया। रात भर दोनों इस आस में घर के बाहर बैठे रहे कि शायद उनके बेटे को दया आ जाए और वह उनको वापस बुला ले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिरकार दोनों अपनी व्यथा लेकर दूसरे दिन पुलिस की शरण में पहुंचे। सूरज सरकार ((80)) ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी पारू सरकार ((75)) यूसील कॉलोनी स्थित टाइप सी/13/131 क्वार्टर में अपने बेटे बबलू व बहू झुना सरकार के साथ रहते हैं। बेटे की शादी सात साल पहले हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ वर्ष बाद से ही उनकी बहू उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहती थी। अक्सर ही बात-बात पर मारपीट करती है, और खाना-पानी भी नहीं देती है। दोनों ने बताया कि सोमवार रात बहू को सिंदूर लगाने के लिए टोका तो उसने रात दो बजे उन्हें घर से निकाल दिया।
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!