divyabhaskar network | Nov 30, 2013, 00:02AM IST
प्रेमी के लिए पति को दी दर्दनाक मौत, ऊपर वाले ने फैसला किया ऑन द स्पॉट
वलसाड (गुजरात)। वलसाड के पास ओजर गांव की एक विवाहिता ने अब से दो साल
पहले अपने प्रेमी के लिए पति को तड़फा-तड़फा कर मारा था। इस बहुचर्चित मामले में
शुक्रवार को ऐडिशनल सेशंस कोर्ट ने पत्नी और प्रेमी के मददगार को आजीवन कैद की सजा
सुना दी।
यह मामला इसलिए भी सनसनीखेज था कि आरोपी विवाहिता ने पति को प्रेमी व उसके
दोस्त के साथ मिलकर नृशंस तरीके से मौत के घाट उतारा था।
जब आरोपी शव को ठिकाने लगा जा रहे थे, तभी एक अजीबो-गरीब ढंग से प्रेमी की भी
मौत हो गई थी। यह मामला पिछले दो साल से विचाराधीन था, जिसका फैसला शुक्रवार को
आया।
For complete news please check this link:
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!