Thursday, December 26, 2013

ससुर की हत्यारी बहू को दस साल की सजा

ससुर की हत्यारी बहू को दस साल की सजा Bhaskar News Network | Dec 01, 2013, 03:02AM IST

छिंदवाड़ा. जिले की एक अदालत ने ससुर की डंडा मारकर हत्या करने के मामले में उसकी बहू को १० साल की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार नवेगांव की सुनीता धुर्वे ने अपने ससुर फूलसिंह की ९ जुलाई २०१३ को हत्या कर दी थी। बहू ने पुलिस को बताया था कि ससुर उससे बात-बात पर झगड़ा करता था। गलती हो न हो ताना कसता था। घटना वाले दिन खाना न दिए जाने पर ससुर बहू से झगड़ पड़ा, जिस पर बहू ने ससुर को डंडा मार दिया, जिससे ससुर की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!