Thursday, December 26, 2013

विवाद से तंग आ जलाया था सास को

Dainik Bhashkar :

विवाद से तंग आ जलाया था सास को

नीमकाथाना-!- गुहाला के भोपालपुरा में मंगलवार को सास पर केरोसिन डालकर आग लगाने की आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीआई गोकुलसिंह ने बताया कि पीडि़ता कोयली देवी को गंभीर स्थिति में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी आंची पत्नी बाबूलाल से पूछताछ की तो सामने आया कि आंची का अपनी सास कोयली देवी से कई दिनों से पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों एक ही घर में अलग-अलग रहती हैं। मंगलवार को कोयली देवी को अकेली देखकर आंची ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। पुलिस ने आंची को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!