फेसबुक पर 250 फ्रेंड और अश्लील मैसेज देख पत्नी को घर से निकाला
आशीष मिश्रा [Edited By: पंकज विजय] | नई दिल्ली, 29 दिसम्बर 2013 | अपडेटेड: 12:42 IST
फेसबुक पर दोस्तों से चैटिंग करना एक विवाहिता को महंगा पड़ गया. पति ने एक दिन अकाउंट देखा तो पत्नी की प्रोफाइल में ढाई सौ फ्रेंड मिले. तमाम आपत्तिजनक मैसेज और वाल पोस्ट भी थे. पहले तो पति ने समझाया और जब बात नहीं बनी तो मायके भेज दिया.
युवती का मायका यूपी में मुरादाबाद के चंद्रनगर में है. एक साल पहले उसकी शादी गाजियाबाद के एक कंप्यूटर इंजीनियर से हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक चला लेकिन बाद में फेसबुक की वजह से मनमुटाव होने लगा. 20 दिसंबर को विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. विवाहिता के अनुसार उसके पति बेवजह शक करते हैं. फेसबुक पर अपने रिश्तेदारों से बात करना भी अच्छा नहीं लगता.
उधर दूसरी ओर आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी के फेसबुक पर 250 से भी ज्यादा दोस्त हैं. एक दिन उसका अकाउंट ओपन किया तो दंग रह गया. कई अश्लील मैसेज भी पड़े थे. फेसबुक चलाने से मना किया तो झगड़ा करने लगी और मायके चली आई. विवाहिता का कहना है कि पति और ससुराल वालों ने खुद ही उसे घर से निकाल दिया है.
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!