Saturday, December 28, 2013

"युवा प्रेमियों के लिए न्याय प्रणाली घातक"

RajasthanPatrika:

युवा प्रेमियों के लिए न्याय प्रणाली घातक


नई दिल्ली। दिल्ली की एक कोर्ट ने एक युवक को अपहरण के आरोप से बरी करते हुए टिप्पणी की है कि देश की न्याय प्रणाली युवा पे्रमियों के लिए ठीक नहीं है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाऊ ने इस पर चिंता जताई कि प्यार करने वाले युवक को जेल में कैद किया जाता है और उस पर अपहरण जैसे गंभीर आरोप लगाए जाते हैं।

ऎसे इस तरह जेल में रखा जाता है, जैसे उसने दुष्कर्म किया हो या हत्या की हो या डकैती की हो। इस मामले में लड़की ने कोर्ट को बताया कि वह युवक के साथ स्वेच्छा से गई थी और दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं।

मामले में लड़की के परिजनों ने युवक पर नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाया था, जो कुछ ही दिन में बालिग होने वाली थी और युवक के साथ स्वेच्छा से शादी करने को तैयार थी।

न्यायाधीश ने कहा कि ऎसा सिर्फ इसलिए होता है, क्योंकि देश की कानून व्यवस्था ऎसा कोई अवकाश काल नहीं देता, जब यह जांच की जाए कि युवक पर लड़की को लेकर लगाए गए आरोप की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए।
Source : http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/For-lovers-Justice-System-fatal/1118192.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!