Tuesday, December 24, 2013

AmarUjala News :पति गया अमेरिका, बीवी प्रेमी संग भागी

Updated @ 3:46 PM IST
एक ही यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक जोड़े की कुछ दिनों पहले शादी हुई। ‌पति यूनिवर्सिटी की ओर से अमेरिका घूमने चला गया। इसी बीच पत्नी की नजदीकियां यूनिवर्सिटी में ही दूसरे शख्स से बढ़ गईं।

वह पति का साथ छोड़ अपने प्रेमी के घर रहने लगी। पति के होश तब उड़ गए, जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ उसने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की है।


पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। पति-पत्नी ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले पति कॉलेज की ओर से अमेरिका टूर पर चला गया। इस बीच महिला की यूनिवर्सिटी में लॉ कंसल्‍टेंट से नजदीकियां बढ़ गईं।

महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया और घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई। अमेरिका से लौटने के बाद ही पति को पत्नी के घर छोड़कर जाने का पता चला।
 
Source : http://www.amarujala.com/news/crime-bureau/husband-on-us-tour-wife-fled-with-lover-in-greater-noida/

उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि महिला प्रोफेसर प्रेमी के घर से अपने मायके चली गई है, जहां वह मां के साथ रह रही है।

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!