Thursday, December 26, 2013

बुजुर्ग सास को घर से निकाला, बहू पर केस

Dainik Bhashkar News: बुजुर्ग सास को घर से निकाला, बहू पर केस इंदौर. एरोड्रम पुलिस ने एक वृद्धा की रिपोर्ट पर उसकी बहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 68 वर्षीय शकुंतला पति शंकरराव पंवार निवासी कान्यकुंजनगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि बहू मनीषा उसे बहुत परेशान करती है। सोमवार को उसने मारपीट की और घर से निकाल दिया। पुलिस ने बहू के खिलाफ धारा 323,506 व 24 ((माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण कल्याण अधिनियम)) के तहत मामला दर्ज कर लिया।  

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!