Saturday, December 28, 2013

बहू ने लिखाई रिपोर्ट, थाने से लौटकर ससुर ने लगाई फांसी

Dainik Bhashkar News

 

बहू ने लिखाई रिपोर्ट, थाने से लौटकर ससुर ने लगाई फांसी

Matrix News | Sep 06, 2013, 04:22AM IST
मुरैना-!-शहर की संजय कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बहू द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने और पुलिस द्वारा पकड़कर थाने ले जाने से व्यथित बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग ने थाने से लौटकर बुधावर की रात फांसी लगाई है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी के राधा स्कूल वाली गली में रहने वाले 65 वर्षीय हरिप्रसाद पुत्र मुन्नालाल शर्मा की बहू नीमा पत्नी रामसेवक ने उनके खिलाफ बुधवार की रात कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई कि उसके ससुर हरिप्रसाद व देवर दिनेश ने उससे मारपीट की। पुलिस ने अदम चेक काटा, जिसमें नीमा ने लिखवाया कि उसके ससुर उससे कहते हैं कि पैसे क्यों खर्च करती है। मैंने कहा कि ब"ाों पर खर्च तो करना पड़ेगा। बस इसी बात पर ससुर व देवर ने उसे पीट दिया। नीमा की रिपोर्ट लिखने के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए हरिप्रसाद को बुलाया। हरिप्रसाद ने कोतवाली आकर पुलिस को बताया कि उन्होंने बहू से कोई मारपीट नहीं की है। तब पुलिस ने हरिप्रसाद को घर जाने दिया। बहू की रिपोर्ट पर कोतवाली जाकर घर लौटे बुजुर्ग हरिप्रसाद ने बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि में अपने घर में फांसी लगा ली। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Source : http://www.bhaskar.com/article-srh/MAT-MP-OTH-c-304-80590-NOR.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!