Monday, December 30, 2013

Navbharat Times : बीवी के थप्पड़ ने पति को पहुंचाया अस्पताल

बीवी के थप्पड़ ने पति को पहुंचाया अस्पताल


r.jpg
अहमदाबाद।। पति की पत्नी से मारपीट की खबरें तो आम हैं, लेकिन अहमदाबाद में इसका ठीक उल्टा हुआ। सोमवार रात अहमदाबाद के कंकरिया में पत्नी ने किचकिच से परेशान होकर पति को ऐसा जोरदार थप्पड़ जड़ा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कागडापीठ पुलिस के मुताबिक यह वाकया सोमवार रात दो बजे हुआ। कंकरिया का रहने वाला रमेश परमार (35 साल) घर लौटा और अपनी पत्नी से (32) घर के खर्चों को लेकर झगड़ने लगा। परमार कुछ दिनों से बेरोजगार था और नौकरी तलाश रहा था। जब उसे नौकरी नहीं मिली तो वह दोस्तों के साथ घूमने लगा था।

दोनों में सोमवार रात को झगड़ा हुआ। रमेश ने पत्नी को मारना चाहा, लेकिन पत्नी ने जवाब में उसे एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। रमेश फर्श पर जा गिरा और उसके सिर पर चोट लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे हैं।
 

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!