Monday, December 16, 2013

पत्नी दांत साफ नहीं करती, साफ-सफाई नहीं रखती तो यह बन सकता है तलाक का आधार

मुंबई. यदि किसी महिला के शरीर से बदबू आती हो। वह रोज दांत साफ नहीं करती। साफ-सफाई नहीं रखती। इस वजह से उसे त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं। तो यह पति पर क्रूरता है। इस आधार पर वह तलाक लेने का हक रखता है। मुंबई की एक फैमिली कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। 

 

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!