Dainik Bhashkar News:
झुलसी ननद की मौत, भाभी पर हत्या का केस
Matrix News | Jul 09, 2013, 06:22AM IST
भास्कर
न्यूज-!-बलाचौर
रविवार सुबह बलाचौर के वार्ड नंबर 12 ((मेहंदीपुर)) की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी ननद ने तेल डालकर उसे आग लगा दी। झुलसी हुई अवस्था में उसे आईवीआई अस्पताल में दाखिल करवाया गया था सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। थाना बलाचौर पुलिस ने इस संबंध में रविवार को धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन अब मामले में धारा 302 जोड़ दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक गुरजीत कौर के भाई रघवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी पत्नी स्वीटी ने उसकी बहन गुरजीत कौर पर तेल डालकर उसे आग लगा दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे आईवीआई अस्पताल नवांशहर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। रघवीर सिंह के अनुसार गुरजीत कौर जोड़ों की टीबी से पीडि़त थी, इसी कारण उसकी शादी नहीं हुई। उसकी पत्नी स्वीटी की उसकी बहन गुरजीत कौर व माता कमलजीत कौर के साथ बनती नहीं थी। इस कारण स्वीटी ने कई बार उससे अपनी मां और बहन से अलग रहने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना।
मृतका का भाई बोला, पत्नी घर में अक्सर कलेश करती थी
शिकायतकर्ता के अनुसार स्वीटी घर में क्लेश रखती थी और वह गर्भवती थी। रघवीर ने कहा है कि उसकी सास व साला चाहते थे कि स्वीटी का भ्रूण टैस्ट करवाया जाए, लेकिन उसकी बहन गुरजीत कौर व माता कमलजीत कौर उसे मायके भेजने से मना करती थी। रविवार की सुबह उसकी बहन चौबारे से कपड़े धोने के लिए नीचे आई तो उसकी पत्नी भी उसके पीछे नीचे आ गई। थोड़ी ही देर में उन्होंने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। जब वह खुद नीचे आया तो उसने देखा कि उसकी बहन आग की लपटों में घिरी हुई थी और शोर मचा रही थी कि उसे स्वीटी ने जला दिया है।
आग बुझाने की हुई थी कोशिश
इसके बाद उसने और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और डायल 108 एंबुलेंस में से आईवीआई अस्पताल लाया गया, जहां पर सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। थाना बलाचौर के एसएचओ प्रेम सिंह ने बताया कि रविवार को स्वीटी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था और अब इस मामले में धारा 302 को भी जोड़ दिया गया है। आरोपी स्वीटी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Source : http://www.bhaskar.com/article-srh/MAT-PUN-OTH-c-91-122222-NOR.html
रविवार सुबह बलाचौर के वार्ड नंबर 12 ((मेहंदीपुर)) की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी ननद ने तेल डालकर उसे आग लगा दी। झुलसी हुई अवस्था में उसे आईवीआई अस्पताल में दाखिल करवाया गया था सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। थाना बलाचौर पुलिस ने इस संबंध में रविवार को धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन अब मामले में धारा 302 जोड़ दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक गुरजीत कौर के भाई रघवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी पत्नी स्वीटी ने उसकी बहन गुरजीत कौर पर तेल डालकर उसे आग लगा दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे आईवीआई अस्पताल नवांशहर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। रघवीर सिंह के अनुसार गुरजीत कौर जोड़ों की टीबी से पीडि़त थी, इसी कारण उसकी शादी नहीं हुई। उसकी पत्नी स्वीटी की उसकी बहन गुरजीत कौर व माता कमलजीत कौर के साथ बनती नहीं थी। इस कारण स्वीटी ने कई बार उससे अपनी मां और बहन से अलग रहने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना।
मृतका का भाई बोला, पत्नी घर में अक्सर कलेश करती थी
शिकायतकर्ता के अनुसार स्वीटी घर में क्लेश रखती थी और वह गर्भवती थी। रघवीर ने कहा है कि उसकी सास व साला चाहते थे कि स्वीटी का भ्रूण टैस्ट करवाया जाए, लेकिन उसकी बहन गुरजीत कौर व माता कमलजीत कौर उसे मायके भेजने से मना करती थी। रविवार की सुबह उसकी बहन चौबारे से कपड़े धोने के लिए नीचे आई तो उसकी पत्नी भी उसके पीछे नीचे आ गई। थोड़ी ही देर में उन्होंने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। जब वह खुद नीचे आया तो उसने देखा कि उसकी बहन आग की लपटों में घिरी हुई थी और शोर मचा रही थी कि उसे स्वीटी ने जला दिया है।
आग बुझाने की हुई थी कोशिश
इसके बाद उसने और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और डायल 108 एंबुलेंस में से आईवीआई अस्पताल लाया गया, जहां पर सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। थाना बलाचौर के एसएचओ प्रेम सिंह ने बताया कि रविवार को स्वीटी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था और अब इस मामले में धारा 302 को भी जोड़ दिया गया है। आरोपी स्वीटी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Source : http://www.bhaskar.com/article-srh/MAT-PUN-OTH-c-91-122222-NOR.html
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!