Friday, January 17, 2014

गैंगरेप में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत देने की जरूरत नहीं: सुप्रीम कोर्ट

भाषा [Edited By: स्‍वपनल सोनल] | नई दिल्ली, 15 जनवरी 2014 | अपडेटेड: 23:57 IST

सुप्रीम कोर्ट
 
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि गैंगरेप के मामले में हर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का पुख्ता सबूत होना जरूरी नहीं है. कोर्ट के अनुसार ऐसे मामले में किसी व्यक्ति को तब भी दोषी ठहराया जा सकता है जब उसके खिलाफ कोई मेडिकल सबूत न हो.
जज एके पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार को कहा, 'इस अदालत ने लगातार कहा है कि जहां एक से अधिक व्यक्ति पीड़िता से बलात्कार करने की अपनी साझा मंशा पर कदम उठा रहे हैं तो अभियोजन पक्ष को हर आरोपी के लिए बलात्कार करने के पुख्ता सबूत पेश करना जरूरी नहीं होगा.'

कोर्ट ने यह आदेश सामूहिक बलात्कार के मामले में छह लोगों को दोषी ठहराते हुए दिया. कोर्ट ने सिर्फ चार आरोपियों के खिलाफ मेडिकल सबूतहोने के बावजूद सभी छह आरोपियों को दोषी ठहराया.
इसके साथ ही कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के उस आदेश को भी निरस्त कर दिया जिसमें सभी छह आरोपियों को बरी किया गया था. कोर्ट ने लोअर कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा जिसमें गैंगरेप के लिए सभी आरोपियों को दोषी ठहराया गया था और सभी को 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी.

http://aajtak.intoday.in/story/sc-says-evidence-against-all-accused-of-gang-rape-not-necessary-1-752274.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!