Wednesday, January 29, 2014

गुस्साई पत्नी ने दो लाख रुपए जलाए, बच्चों को डुबाया तालाब में

मंगलवार, 21 जनवरी 2014 अमर उजाला, दिल्ली
 
लड़ाई, झगड़ा, तलाक..पति-पत्नी की आपसी लड़ाई किस हद तक जा सकती है?
 
angry wife ablazed 2 lack rs cash and murdered her 2 children

झारखंड के चतरा गांव में पति से नाराज एक महिला ने अपने दो बच्चों को तालाब में डुबो कर मार डाला। घर के दो लाख रुपए जला दिए और जेवर तालाब में फेंक दिए।

इतना ही नहीं बाद में महिला खुद कुंए में कूद गई लेकिन उसे बचा लिया गया। यह घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई जहां पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पति से नाराज पत्नी घर से माचिस और कैरोसीन लेकर निकल पड़ी। रास्ते में ईंट के एक भट्टे में उसने दो लाख रुपए जलाए इसके बाद दोनों बच्चों को तालाब में डुबाकर मार दिया। वह खुद भी तालाब में कूद गई लेकिन पानी कम होने के कारण उसे कुछ नहीं हुआ।

इसके बाद उसने पास के एक कुंए में छलांग लगा दी। लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति ने लोगों की मदद से महिला को बचा लिया।

जानकारी के अनुसार महिला सजरून निशा के पति के घर पड़ोस की एक लड़की का आना जाना था जिस कारण वह अपने पति से नाराज थी।
 

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!