राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि देश में महिलाओं को इंसाफ ना मिल पाने की वजहों में सबसे पहले पुलिस की लापरवाही आती है। दबावों में पुलिस अधिकतर महिला अपराधों में सही धाराएं नहीं लगाती। शर्मा ने भ्रष्टाचार और कानूनों को अमल में नहीं आ पाने को भी इसकी बड़ी वजह करार दिया।
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!