Fri, 17 Jan 2014 13:41:10
अगर आप अपने महिला पार्टनर को खुश देखना चाहते हैं तो इस स्टडी के नतीजे यकीनन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
स्पेनिश नेशनल सेक्सुअल हैल्थ सर्वे के नतीजों के मुताबिक महिलाओं के लिए मर्दों का हैल्दी होना या ताकतवर होना या फिर उन के साथ सैक्स कैमिस्ट्री का होना ज्यादा मायने नहीं रखता।
आप पूछेंगे कि यह सब अगर मायने नहीं रखता है तो फिर और क्या चीजें हैं जो औरतों को खुश करती हैं...
तो पढिए और अपनाइए भी...
औरतों को उनकी सेक्स लाइफ में जो चीज भरपूर आनंद देती है वह और कुछ नहीं बल्कि आपका सोशल और इकॉनामिक स्टेटस है।इस में आपकी कमाई, पढ़ाई लिखाई और आपका काम शामिल हैं।
सर्वे के दौरान 9850 मर्दों और औरतों के इंटरव्यू लिए गए और यह पाया गया कि औरतें उन मर्दों के साथ यौन संबंध बना कर ज्यादा खुश थी जो अपने कैरियर में ज्यादा स्थापित थे।
इस से यह जाहिर होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति आपके सेक्सुल संबंधों की सफलता या फिर असफलता तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
एक और बात सामने आई वह यह कि अच्छी आर्थिक स्थिति वाले मर्द और औरतों के बीच सेक्सुअल संबंध ज्यादा सेफ भी होते हैं।
http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/women-find-happiness-in-this/1122961.html
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!