Friday, January 24, 2014

समलैंगिक बेटी से शादी रचाने वाले को मिलेंगे 828 करोड़ - Dainik Jagran

Fri, 24 Jan 2014 09:30 PM (IST)



हांगकांग। अपनी समलैंगिक (लेस्बियन) बेटी की शादी के लिए परेशान हांगकांग के अरबपति ने अब उस व्यक्ति को दोगुनी रकम देने का फैसला किया है जो उनकी बेटी को शादी के लिए मना लेगा। कई जहाजों के मालिक और प्रॉपर्टी डेवलपर सेसिल चाओ जे सुंग ने कहा है कि वह उनकी बेटी से शादी रचाने वाले को आठ करोड़ पौंड (करीब 828 करोड़ रुपये) देंगे।
सेसिल ने सितंबर, 2012 में एलान किया था कि जो व्यक्ति उनकी समलैंगिक बेटी गीगी को शादी के लिए राजी कर लेगा, उसे वह चार करोड़ पौंड देंगे। सेसिल की बेटी पिछले नौ साल से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है। 'फाइनेंशियल टाइम्स' में सेसिल के हवाले से कहा गया है, 'जो व्यक्ति मेरी बेटी से शादी करेगा, मैं उसे शानदार जिंदगी का तोहफा दूंगा।' खबरें हैं कि सेसिल अपने कारोबार का नियंत्रण बेटी को सौंपना चाहते हैं, लेकिन अगर वह शादी के लिए राजी नहीं हुई तो वह अपने दोनों बेटों में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर सकते हैं।
सितंबर, 2012 में सेसिल के एलान के बाद अब तक 20 हजार लोग उनसे संपर्क कर चुके हैं। लेकिन, इनमें से कोई भी उनकी बेटी को शादी के लिए राजी नहीं कर सका। सेसिल ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका कहना है, अभी बहुत देर नहीं हुई है। मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी शादी जरूर करेगी। उनकी बेटी का हालांकि कहना है कि पिता चाहे कितनी भी रकम का एलान कर दें, दुनिया में ऐसा कोई पुरुष नहीं है जो मुझे आकर्षित कर सके।

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!