Friday, January 17, 2014

PunjabKesri - पहले सेक्स करो, फिर तलाक दूंगा!

2014-01-16 PM 05:49:26|

नई दिल्ली: एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए शर्त रखी कि वो उसके साथ
पहले शारीरिक संबंध बनाए, तभी वो उसे तलाक देगा। जब महिला नहीं मानीं तो पति ने
उसे जान से मार दिया।























 एक निजी न्युज चैनल के मुताबिक इलिनॉय में रहने वाले कर्टिस वोर्ले को बीवी मार्था वोर्ले
की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कर्टिस चाहता था
कि मार्था तलाक लेने से पहले उसके साथ एक बार सेक्स करें। लेकिन, जब वह नहीं मानीं
तो उसने उसके सिर पर चाकू से बिना रुके वार करता रहा और उसकी हत्या कर दी।

http://www.punjabkesari.in/news/article-207507

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!