पति व बच्चों को छोड प्रेमी के संग फरार
royalbul | December 16, 2013 | मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में प्यार में पागल हुई एक महिला अपने पति व बच्चों को छोडकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीडित पति ने पुलिस को सूचना देते हुये बताया कि उसकी पत्नी घर से लाखो रूपये के जेवरात भी ले गई है। कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि उसका विवाह लगभग 3-4 वर्ष पूर्व जनपद बिजनौर के केवलपुर गांव में हुआ था। उसका वैवाहिक जीवन हंसी-खुशी से चल रहा था। बिजनौर का ही एक युवक जो उसकी पत्नी का रिश्तेदार है। उसका अक्सर उसके घर आना-जाना रहता था। पीडित ने बताया कि उक्त रिश्तेदार उसकी पत्नी को अपने प्रेम-जाल में फंसाकर भगा ले गया और लाखो रूपये के नकदी व जेवरात भी ले गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Source : http://royalbulletin.com/?p=18943
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!