अजब प्रेम की गजब कहानी
2013-10-21 PM 05:16:21|
माछीवाड़ा साहब: माछीवाड़ा पुलिस के पास एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने करीब 6महीने पहले सुसाईड नोट लिख कर खुदकुशी करने के बाद गायब हो गई थी। इस मामले पर पुलिस ने उसके पति और बहन पर मामला दर्ज कर दिया, परन्तु अब जब पुलिस ने उन्हें यूपी से बरामद किया तो उसके बाद जो सनसनीखेज़ खुलासा हुआ। उस में अजब प्रेम की गज़़ब कहानी सामने आई।
इस प्रेम कहानी की शुरुआत कुछ साल पहले हुई। एक गांव की लड़की माछीवाड़ा नज़दीक एक धागा फैक्ट्ररी में काम करती थी और उसके प्रेम संबंध उस फैक्ट्री में काम करते बाहर के सूबे से आए एक अधिकारी के साथ हो गए। दोनों का प्यार विवाह के रूप में स्वीकृत चढ़ गया परन्तु विवाह से कुछ समय बाद ही इस लड़की को अपने पति पर शक होने लग पड़ा जिस अधीन उस ने एक सुसाईड नोट लिखा कि वह खुदकुशी करने जा रही है और उसकी मौत का जि़म्मेदार उसका पति और उस की बहन है। सुसाईड नोट लिखने के बाद इस लड़की की न तो कोई लाश मिली और न उसका कोई सुराग।
जिस पर पुलिस ने उस के पति और बहन के खि़लाफ़ मरने के लिए मजबूर करनं का मामला दर्ज कर दिया। करीब 6महीने लापता रहने के बाद पुलिस हाथ कुछ सुराग लगा कि खुदकुशी का सुसाईड नोट लिख कर लड़की मरने की बजाय यू.पी. में रह रही है जिस पर माछीवाड़ा पुलिस के थाना प्रमुख हरजिन्दर सिंह बैनीपाल ने एक टीम का गठन किया और मोबाईल काल के आधार पर इस लड़की का सुराग लगाने में सफल हो गए और उसको यू.पी. से निर्यात कर लिया। पुलिस अनुसार यह गायब हुई लड़की वहां अपने पति के भांजो के साथ रह रही थी।
इस कहानी में उस समय पर नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने लड़की को ढूंढ कर अदालत में पेश किया तो फिर लड़की ने अपने पति के पास रहने की इच्छा ज़ाहिर की और पति भी अपने पर पर्चा होने के बावजूद अपनी पत्नी को, जो कि पहले उस की प्रेमिका रह चुकी है उसको रखना स्वीकार कर लिया। माछीवाड़ा पुलिस ने तो इस मामले से पर्दा उठा सब कुछ यज्ञ ज़ाहिर कर दिया परन्तु पति-पत्नी के बीच फिर से प्रेम जाग पड़ा, जिस कारण वह फिर इकठ्ठा रहने के लिए मान गए।
Source : http://originserver-www.punjabkesari.in/news/article-181199
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!