Wednesday, January 1, 2014

जहर देकर दामाद की हत्या | PrabhatKhabar.com : Hindi News Portal to Eastern India

जहर देकर दामाद की हत्या | PrabhatKhabar.com : Hindi News Portal to Eastern India




मुजफ्फरपुर: बीआरएबीयू के एम कॉम के छात्र वली अहमद (25) की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार को सदर अस्पताल में मौत हो गयी. उसके परिजनों का कहना था कि सास व पत्नी ने जहर देकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है.     
जानकारी के अनुसार, गायघाट थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी ऐनुल हक का पुत्र वली अहमद एम काम का छात्र था. चार माह पूर्व उसने गांव के ही गिन्नी परवीन से शादी की थी. शादी के बाद दोनों के बीच संबंध सामान्य नहीं चल रहे थे. उसकी पत्नी ने यौन शोषण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. वली रामबाग इलाके में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करता था. उसके साथ उसका भतीजा सिराज अख्तर रहता था.

सिराज ने बताया कि मंगलवार की सुबह 6 बजे के आसपास वली कमरे पर आकर बोला कि उसे जल्दी अस्पताल में भरती कराओ, उसे सास मिहनाज खातून व पत्नी गिन्नी ने जहर दे दिया है. सिराज ने अपने दोस्त की मदद से उसे फौरन सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत की जानकारी मिलने पर उसके पिता सहित अन्य रिश्तेदार भी सदर अस्पताल पहुंच गये. उनका कहना था कि वली को अक्सर धमकी मिल रही थी. इधर, उसके पिता ने पुलिस को दिये बयान में मिनहाज व गिन्नी पर जहर देकर वली की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. देर रात वली अहमद के सास व पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!