Saturday, January 18, 2014

Punjab Kesri : प्रेमी की मंगेतर का कत्ल करने जा पहुंची उसके घर


पठानकोट (शारदा): प्रख्यात शायर मिर्जा गालिब ने आशिकी के सिर चढ़े जनून को अपने कलाम में पेश किया है कि ‘इश्क ने निकम्मा कर दिया गालिब वरना हम भी आदमी थे काम के’। प्राय: इश्क में प्रेमी किसी भी हद पर जाने से नहीं चूकता परन्तु गत रात्रि नगर में घटी एक घटना में प्रेम में अंधी हुई प्रेमिका ने आशिकी की सारी हदें पार कर दीं।





















निकटवर्ती सुजानपुर क्षेत्र की उच्च शिक्षा प्राप्त युवती को ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित युवक से 5-6 महीने पहले प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम प्रसंग लम्बे समय तक चला, परन्तु इस प्रेम प्रसंग में उस समय फिल्मी स्टाइल में ट्विस्ट आ गया जब प्रेमी की सगाई कहीं अन्यत्र दूसरी युवती से हो गई। जब युवक की प्रेमिका को इसकी जानकारी मिली तो वह आग बबूला हो गई। दूसरी ओर जिस युवती से युवक की सगाई हुई थी उसका परिवार किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बेखबर शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। प्रेम में चोट खाई प्रेमिका ने पहले अपने प्रेमी की मंगेतर के घर की रेकी कर लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन ट्रेस करने के बाद उक्त युवती अपने घर से अकेले ही अपने साथ तेजधार हथियार लेकर निकल पड़ी तथा अरूपनी प्रेमी की मंगेतर के घर के  पास सायं होने तक पहुंच गई। इसके बाद सघन अंधेरा व रात गहराने का इंतजार करने लगी।

जब परिवार गहरी निद्रा में सो गया तो वह घर की चारदीवारी फांद कर अंदर घुस गई और अपने निर्धारित मंसूबों को पूरा करने के लिए घात लगाकर बैठ गई, परन्तु ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए’ की उक्ति के चलते किस्मत उसके प्रेमी की मंगेतर के परिवार पर मेहरबान थी।

इससे पहले उसके मंसूबे पूरे हो पाते अचानक वहां पर एक बिल्ली की आहट होने से सो रहे परिवार की आंख खुल गई। आंख खुलने पर परिवार के सदस्य यह देखकर दंग रह गए कि तेजधार हथियारों के साथ एक अन्जान युवती उन्हें मारने पर उतारू है। हथियारों के साथ अंदर घुसी अन्जान युवती को देखकर परिवार खौफजदा हो गया तथा शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए व परिवार के  सहयोग से उसे हथियारों सहित काबू कर लिया गया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त युवती ने कहा कि उसका इरादा अपने प्रेमी की मंगेतर को मारकर उससे हिसाब चुकता करना था। पुलिस ने मंगेतर लड़की के परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर उक्त युवती के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

http://newshunt.com/share/26558055

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!