Wednesday, January 22, 2014

तलाक के बिना प्रेमी से रचाई शादी, युवती फंसी

bhaskar news | Dec 11, 2013, 03:36AM IST

 
रायपुर. तात्यापारा में कारोबारी की पत्नी ने पति से तलाक नहीं लिया और भागकर पे्रमी के साथ शादी कर ली। पत्नी की हकीकत सामने आने के बाद कारोबारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसका कहना था कि पत्नी ने उससे तलाक लिए बिना ही शादी कर ली है। कारोबारी की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ चारसौबीसी का केस दर्ज किया गया। अब कारोबारी के साथ-साथ पुलिस भी उसकी पत्नी को तलाश कर रही है।

पुलिस ने हालांकि अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, लेकिन अधिकारी भी अपनी तरह के इस नए केस के सामने आने के बाद हैरान हैं। अफसरों ने बताया कि तात्यापारा निवासी बीरेश कुमार गुप्ता(39)ने सालभर पहले उसका घर छोड़ दिया था। वह मायके में जाकर रहने लगी थी। इसी बीच उसे पता चला कि पत्नी  ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली है बीरेश को उसके रिश्तेदारों ने यह जानकारी दी थी। उसके बाद कारोबारी ने पता लगाया तब उसे हकीकत मालूम हुई।

बीरेश अपनी पत्नी  को छोडऩा नहीं चाहता था, इस वजह से उसने यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर उसने दूसरी शादी कैसे कर ली। इसी बीच उसे पता चला कि पत्नी ने दूसरा विवाह करने के लिए झूठा शपथपत्र दिया है। इसका पता चलते ही बीरेश ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया लेकिन पारिवारिक मामला कहकर उसे टाल दिया गया। कारोबारी ने दूसरा विकल्प न देखकर कोर्ट में केस दर्ज करने केलिए आवेदन किया। कोर्ट में परीक्षण केबाद पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए गए।

पत्नी की शादी के क किए सबूत : बीरेश ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी के कई सबूत इक_ा कर लिए हैं। उसने कोर्ट में शादी के सारे सबूत और प्रमाण-पत्र दिखाए। उसके बाद ही उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया।

हिंदू मैरिज एक्ट के तहत अवैध
अधिवक्ता अमिताभ मिश्रा का कहना है कि युवक या युवती हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादीशुदा होते हुए दूसरा विवाह नहीं कर सकते। यह अवैध है। ऐसी दशा में कारोबारी की पत्नी द्वारा किया गया विवाह भी अवैध है।


http://www.bhaskar.com/article-srh/CHH-RAI-wife-marry-her-lover-without-devorce-4460447-NOR.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!