Bhaskar News | Jan 29, 2014,
10:16AM IST
http://www.bhaskar.com/article-srh/MP-KHAN-wife-having-extramarital-affair-khandawa-4506030-NOR.html
खंडवा. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे महिला सेल में आए पति ने कहा- उसकी
पत्नी के एक व्यक्ति से अवैध संबंध है। यकीन नहीं आता तो अभी घर चलकर देख लो। महिला
सेल डीएसपी सुनीता रावत टीम के साथ माताचौक के प्रगति नगर स्थिति घर पहुंची। यहां
पत्नी अपने प्रेमी सुरेश सीताराम जगताप के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। पुलिस ने
दोनों को पकड़ा और महिला सेल के कार्यालय ले आए। यहां पत्नी को घुटनों के बल बैठाकर
पति से माफी मंगवाई। उसके घुटनों के नीचे कंकड़ रखे, ताकि दर्द का अहसास हो और अपने
किए पर शर्मिंदा हो सकें। आरोपी प्रेमी सुरेश जगताप के खिलाफ केस दर्ज किया।
जैसे ही पुलिस घर में पहुंची महिला और उसका प्रेमी घबरा गए। पुलिस ने दोनों को
पकड़ लिया। डीएसपी से महिला के बेटी और बेटे ने कहा- ऐसी मां को कड़ी से कड़ी सजा
मिलनी चाहिए, हमें नहीं चाहिए ऐसी मां। आरोपी प्रेमी और महिला को डीएसपी रावत ने
माफी मंगवाई। इस दौरान पत्नी गिड़गिड़ाती रही। कोतवाली एसआई विजय सिंह परस्ते ने
पीडि़त पति की शिकायत पर महिला के प्रेमी सुरेश सीताराम जगताप के खिलाफ आईपीसी की
धारा 294 (गाली-गलौच), 506 (जान से मारने की धमकी), 498 (शादी शुदा महिला को लालच
देकर अवैध संबंध स्थापित करना) के तहत केस दर्ज किया।
लाल स्वेटर पहना आरोपी सुरेश जगताप व महिला से पूछताछ करती पुलिस
अधिकारी।
...और इधर, पत्नी को छोड़ चार बच्चों की मां के साथ भागा पति
खालवा तहसील के कालापाठ का अबरार अहमद पिता असरार पत्नी रुबीना और उसके दो
बच्चों को छोड़ चार बच्चों की मां के साथ भाग गया। रुबीना ने महिला सेल डीएसपी को
चार दिन पहले पति अबरार अहमद, ससुर इसरार पिता जफर अहमद, सास जुबेदा बी पति इसरार
अहमद की शिकायत की थी। जांच के बाद मंगलवार को आरोपी पति, ससुर और सास के खिलाफ केस
दर्ज किया।
आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
पीडि़त व्यक्ति की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर महिला और उसके प्रेमी को
आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।
आरोपी की पत्नी व परिजन को इंदौर से बुलाया है।ø - सुनीता रावत, डीएसपी, महिला
सेल
छह साल से अवैध संबंध
फरियादी पति ने बताया उसका विवाह 17 साल पहले हुआ। तीन बच्चे हैं। छह साल पहले
टैक्सी ड्राइवर सुरेश जगताप निवासी रामनगर खंडवा हाल मुकाम मूसाखेड़ी इंदौर से हुई।
उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया। दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। तीन साल पहले जो
बेटी हुई वह उसका पिता भी सुरेश है। इनकी कई बार पुलिस को शिकायत की लेकिन कार्रवाई
नहीं हुई। इससे इनकी हिम्मत बढ़ती ही गई। अब तो हद हो गई। बड़ी बेटी १३ साल की है।
बेटा १० साल का हो गया। घर में एक ही कमरा है। प्रेमी सुरेश के साथ बैठकर पत्नी
अश्लील हरकतें करती है। बच्चे सब देखते हैं। हम सब बहुत दु:खी
है।
http://www.bhaskar.com/article-srh/MP-KHAN-wife-having-extramarital-affair-khandawa-4506030-NOR.html
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!