Friday, February 14, 2014

पहले सास की उंगली काटी, फिर ससुर का दांत तोड़


सासूजी बहूरानी को डांटने से पहले सोच लें। जमाना बदल गया है। अब सास की आंख दिखाने से पहले सौ बार सोच लें। सहसपुर की इस दबंग बहू ने इस इतिहास उलट दिया है। घर में सास की झिकझिक से आजिज बहूरानी ने पहले सांस की उंगली को दांतों में दबाकर दो टुकड़े कर दिया, ससुर बीच में आए तो उनका भी दांत तोड़ डाला।

बहू की ये कारस्तानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशालपुर गांव में घर का झगड़ा ऐसा बढ़ा कि बहू ने चंडी का रूप धारण कर लिया। किसी बात पर उखड़ी बहू ने बुजुर्ग सास के हाथ में ऐसे दांत गढाए कि उंगली के दो टुकड़े हो गए। दर्द से तड़पती सास धड़ाम से जमीन में गिरकर अर्धमूर्छित हो गई। इसी बीच बीचबचाव को कूदे ससुरजी की भी बहू ने लगे हाथों खबर ले ली।

क्रोध में आगबबूला बहू ने ससुर को ऐसा मुक्का जड़ा कि ससुर का दांत टूटकर बाहर आ गिरा। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह दस बजे खुशहालपुर गांव में सास बहू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बहू क्रोधित हो उठी और उसने सास के बांए हाथ की उंगली को इतने जोर से काटा कि उंगली के दो टुकडे हो गये। आस-पड़ोस के लोगों को मामले की भनक लगी तो सास-सुसर को झटपट सीएचसी सहसपुर भर्ती कराया गया।

डाक्टर अब सास की उंगली को जोड़ने की जुगत कर रहे हैं। सास ने बहू के खिलाफ सहसपुर पुलिस को तहरीर दी है कि बहू आए दिन घर में कोहराम मचाए रखती है। उसे अपनी बहू से खतरा है। उसने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। इस मामले में एसओ सहसपुर सूर्य भूषण सिंह नेगी का कहना है कि मामला महिला हेल्प लाइन को भेजा जा रहा है। सास-बहू में पुराना झगड़ा है। बहू सास से अलग, पास के दूसरे घर में रहती है।
http://www.livehindustan.com/news/location/rajwarkhabre/article1-story-0-0-303750.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!