ब्यूरो
शुक्रवार, 14 फरवरी 2014
अमर उजाला, मुरादाबाद
Updated @ 12:23 PM IST
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन पति को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर फरार हो गई। साथ में घर में रखी नगदी और जेवर भी समेट कर ले गई। मामला न्यायालय में पहुंचा।
तो न्यायालय ने आरोपी बिचौलियों और महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करने के आदेश एसओ भगतपुर को दिए हैं।
थाना भगतपुर के गांव कुकरझुंडी निवासी सतपाल सिंह पुत्र छिददा सिंह ने न्यायालय में कहा कि उसकी शादी तीन फरवरी को पीलीभीत के थाना गजरौला की एक महिला के साथ उसके परिचित कुछ लोगों ने कराई।
गांव बुढ़ानपुर निवासी एक व्यक्ति ने शादी में खाने पीने के लिए उससे 25 हजार रुपये भी लिए। शादी बिना दहेज के हुई। वह दुल्हन को लेकर घर पहुंचा। दो दिन तक ठीक ठाक रहा। लेकिन पांच फरवरी की रात को उसकी पत्नी ने उसे दूध में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसकी पत्नी घर में रखे सोने चांदी के जेवर, नगदी लेकर फरार हो गई।
उसने शादी कराने वाले ठाकुरद्वारा के गांव मुनीमपुर, पूरनपुर पीलीभीत, अपनी पत्नी, ताराबाद निवासियों पांच लोगों पर करीब 28600 रुपये और जेवर को ठगने का आरोप लगाया।
तो न्यायालय ने आरोपी बिचौलियों और महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करने के आदेश एसओ भगतपुर को दिए हैं।
थाना भगतपुर के गांव कुकरझुंडी निवासी सतपाल सिंह पुत्र छिददा सिंह ने न्यायालय में कहा कि उसकी शादी तीन फरवरी को पीलीभीत के थाना गजरौला की एक महिला के साथ उसके परिचित कुछ लोगों ने कराई।
गांव बुढ़ानपुर निवासी एक व्यक्ति ने शादी में खाने पीने के लिए उससे 25 हजार रुपये भी लिए। शादी बिना दहेज के हुई। वह दुल्हन को लेकर घर पहुंचा। दो दिन तक ठीक ठाक रहा। लेकिन पांच फरवरी की रात को उसकी पत्नी ने उसे दूध में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसकी पत्नी घर में रखे सोने चांदी के जेवर, नगदी लेकर फरार हो गई।
उसने शादी कराने वाले ठाकुरद्वारा के गांव मुनीमपुर, पूरनपुर पीलीभीत, अपनी पत्नी, ताराबाद निवासियों पांच लोगों पर करीब 28600 रुपये और जेवर को ठगने का आरोप लगाया।
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!