भास्कर संवाददाता - खंडवा
Bhaskar News Network | Feb 10, 2014, 15:18PM IST
अमृतसर-दादर पठानकोट एक्सप्रेस में सवार होकर सास-ससुर के साथ टिमरनी से भुसावल जा रही महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने के बाद महिला ने सास-ससुर से कहा कि उसे उल्टी हो रही है। पानी लेने गई सास वापस आई तो बहू गायब थी। जंक्शन पर रविवार शाम 5.30 बजे पहुंची ट्रेन में सवार सास-ससुर बहू की तलाश में खंडवा स्टेशन पर ही उतर गए। उन्होंने स्टेशन परिसर सहित आसपास तलाश की। परेशान हो रहे दंपति को लोगों ने बताया दुल्हन सी सजी युवती एक लड़के के साथ जाते हुए दिखाई दी थी। महिला की सास ने जीआरपी को बताया कि खंडवा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही बहू ने कहा मम्मी उल्टी हो रही है, यह सुनते ही वह बहू के लिए पानी लेने गई। लौटकर आई तो बहू दिखाई नहीं दी। महिला की शिकायत सुनने के बाद जीआरपी अधिकारियों ने कहा अम्मा आप पहले अपनी बहू की तलाश कर लें। यह घरेलू मामला है। यदि वह नहीं मिलती है तो गुम इंसान कायमी दर्ज कर लेंगे। जीआरपी ने फरार महिला का हुलिया नाम-पता लेकर हॉकर, वेंडर सहित स्टाफ को जानकारी दी है। महिला के ससुर ने बताया उसके बेटे की 21 जनवरी को ही शादी हुई थी। बहू को टिमरनी ((मायके)) से भुसावल ((ससुराल)) ले जा रहे थे। इस दौरान वह अचानक गायब हो गई।
ञ्च पठानकोट एक्सप्रेस में सवार होकर टिमरनी से भुसावल जा रहे थे, 21 जनवरी को हुई थी शादी
http://www.bhaskar.com/article/MAT-MP-KHAN-c-84-195215-NOR.html
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!