Posted by: royalbul in मुजफ्फरनगर December 29, 2013 0 26 Views
जानसठ। कोतवाली क्षेत्र के गांव चित्तौडा मे दो बच्चों की मां अपने अपाहिज पति को छोडकर प्रेमी संग फरार हो गई। पत्नी के फरार हो जाने से दुखी विकलांग ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या करने की कोशिश की। गम्भीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गांव चित्तौडा मे मगंल पुत्र सुखबीर का परिवार रहता है, जिसकी शादी 8 वर्षं पूर्व मुन्नी पुत्राी शुक्ला निवासी बिहार से हुई थी। कुछ समय बाद इनके यहां 2 लडकियां पैदा हुई। पति एक दुर्द्यंटना मे पैर से अपाहिज हो गया था। वहीं शनिवार को मगंल की पत्नी मुन्नी फोटो खिंचवाने के लिए 10 बजे जानसठ गयी थी, लेकिन जब वह शाम तक घर वापस नही आयी, तो उसके घर वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज महिला के पति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी गांव के रमेश पुत्र रामसिंह के साथ दस हजार रूपये व जेवरात लेकर फरार हो गयी है। इस घटना से दुखी मंगल ने आज जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या करने की कोशिश की। जब उसकी हालत बिगडने लगी, तो उसके परिजनों ने उसे शामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी।
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने जहर खाया
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!