Wednesday, February 5, 2014

सुसाइड नोट पर लिखा ससुराल वालों का नाम और...

ब्यूरो  सोमवार, 27 जनवरी 2014

अमर उजाला, फरीदाबाद

youngman did suicide in faridabad

फरीदाबाद के थाना सेक्टर-सात क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी व ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

मूल रूप से केरल निवासी सिबी वर्गीज ने पुलिस को बताया कि उसका भांजा जोबिन पॉल(31) फरीदाबाद सेक्टर-11 में रहता था। उसकी शादी ममता सेठी से अक्तूबर 2011 में हुई थी।

आरोप है कि ममता व उसके मायके वाले जोबिन पॉल पर फरीदाबाद में बना उसका मकान बेचने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा होता था। इससे नाराज होकर ममता नवंबर 2013 में अपने मायके चली गई।

सिबी वर्गीज ने पुलिस को बताया कि रविवार को जोबिन का शव उसके घर में मिला। शव की जांच करने पर पता लगा कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें जॉबिन ने पत्नी ममता, सास सत्या देवी, सुनीत सेठी और नीरू का नाम लिखा है।

http://www.amarujala.com/news/delhi-ncr/crime-bureau-ncr/youngman-did-suicide-in-faridabad/

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!