Wednesday, February 5, 2014

बहू ने भाई से मिल कर सास को पीटा

Rajouri रविवार, 1 दिसंबर 2013

राजोरी। सास-बहू का झगड़ा शनिवार को मारपीट तक पहुंच गया। सास मारपीट में लहूलुहान हो गई। वह पहले जिला अस्पताल पहुंचीं फिर वहां पुलिस को दिए बयान में कहा कि बहू ने अपने भाइयों और पिता के साथ मिलकर उसकी धुनाई कर दी। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार पलमा नगरोटा गुलजार बेगम पत्नी मो. यूनुस को उसकी बहू नजारत बेगम ने अपने तीन भाइयों जाहिद, काला खान, माजिद और पिता शफकत के साथ मिलकर बुरी तरह से पीट दिया। गुलजार बेगम ने बताया कि उसकी बहू उसको घर में पसंद नहीं करती। हर रोज वह उसके साथ मारपीट करती है। शनिवार को तो उसने हद ही कर दी और अपने परिवार को लेकर उस पर हमला बोल दिया। उसका कहना है कि उसका बेटा अपनी दुकान पर था और उसका पति इस दुनिया में नहीं है। हर रोज बहू मारने की धमकी भी देती है। 

http://www.amarujala.com/news/states/jammu-and-kashmir/rajouri/Rajouri-41070-30/

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!