ग्वालियर में बहू ने सास को गोली से उड़ाया
एजेंसियां | Jul 07, 2009 at
08:01pm | Updated Jul 07, 2009 at 08:12pm
ग्वालियर। ग्वालियर में सास और बहू के बीच
पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने तैश में आकर सास को गोली मार दी। सास की
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के
जामर गांव में मंगलवार की सुबह बहू भूरी बाई का अपनी सास राम बेटी से विवाद हो गया।
पहले तो दोनों एक दूसरे पर जोर जोर से चिल्लाकर आरोप लगाती रहीं तभी गुस्से में आकर
बहू भूरी बाई ने ससुर रमेश की लाइसेंसी बंदूक से राम बेटी को गोली मार दी।
पुरानी छावनी के थाना प्रभारी बलराम सिंह परिहार ने
बताया है कि गोली लगने के बाद राम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने अस्पताल
पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बंदूक जब्त कर
ली है और भूरी बाई को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!