Wednesday, February 5, 2014

पति का गुस्सा उतारा बच्चियों पर, सड़क पर छोड़ा!


आगरा पत्नी ने पति से साथ मायके चलने की जिद की, लेकिन पति ने मना कर दिया। इस बात का गुस्सा पत्नी अपनी 2 मासूम बच्चियों पर निकाला और उन्हें बीच सड़क पर छोड़कर चली आई। यह आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है। फिलहाल बच्चियां अपने पिता के पास हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खंदौली में टीएस मैरिज होम के पास सड़क पर लोगों की नजर 2 अबोध बच्चियों पर पड़ी। लावारिस हालत में दोनों बच्चियां रो रही थीं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। उनके परिजनों को खोजने का प्रयास भी किया गया, लेकिन कोई पता न लगने पर दोनों बच्चियों को राजकीय शिशु सदन भेज दिया गया। बताया गया कि एक बच्ची की उम्र करीब डेढ़ साल और दूसरी की उम्र 6 महीने के करीब है।

लावारिस हालत में सड़क पर मिली 2 बच्चियों की खबर मीडिया में प्रसारित होने के बाद एक शख्स बुधवार की दोपहर को पुलिस के पास पहुंचा। उसने खुद को दोनों बच्चियों का पिता बताया। थाने पहुंचे वीरेश ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनकी पत्नी लक्ष्मीदेवी मायके चलने की जिद करने लगीं। पति के इनकार करने पर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद लक्ष्मी दोनों बच्चियों को सड़क पर छोड़ आईं। पुलिस ने वीरेश को उनकी बच्चियों के पास राजकीय शिशु सदन भेज दिया।

http://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/mathura/agra/woman-accused-of-leaving-her-daughters-on-road/articleshow/29617160.cms

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!