PunjabKesri - 2013-12-29 AM 12:33:04|

रेवाड़ी/धारूहेड़ा (वधवा/सुरेश): पत्नी के पेट में पल रहे बच्चेे को अपना नहीं मानने पर पत्नी ने अपने पति को शराब में धीमा जहर मिला कर देना शुरू कर दिया और उसकी हत्या का प्रयास किया। पति को जब यह अहसास हुआ तो उसने तुरंत इसकी सूचना थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
समाचारों के अनुसार गोयल कालोनी महेश्वरी निवासी बिरेन्द्र कुमार प्रजापत ने फदनी निवासी ज्योति पुत्री वेदप्रकाश से विवाह किया था और दोनों उपरोक्त कालोनी में रह रहे थे। ज्योति जब तीन-चार माह की गर्भवती हुई तो बिरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि यह बच्चा उसका नहीं है। इस बात को लेकर दोनों में तनाव बना रहता था। बिरेन्द्र का आरोप है कि ज्योति ने उसे मारने का फैसला कर लिया। जिसके तहत उसने उसे रोजाना शराब में धीमा जहर मिला कर देना शुरू कर दिया। जिसके कारण उसकी कई बार तबीयत भी बिगड़ी। वह उसे 20 दिसम्बर से यह जहर दे रही थी।
जब इसका खुलासा हो गया तो उसने थाना धारूहेड़ा में ज्योति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवा दिया। इस मामले की जांच कर रहे धारूहेड़ा के सैक्टर-6 चौकी प्रभारी रामसिंह ने बताया कि वे पिछले काफी दिनों से महेश्वरी में साथ रह रहे थे। पति को शक है कि ज्योति के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं है। जिसको लेकर यह घटना सामने आई। हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।
पत्नी द्वारा पति की हत्या का प्रयास रोजाना शराब में मिला कर देती थी धीमा जहर
रेवाड़ी/धारूहेड़ा (वधवा/सुरेश): पत्नी के पेट में पल रहे बच्चेे को अपना नहीं मानने पर पत्नी ने अपने पति को शराब में धीमा जहर मिला कर देना शुरू कर दिया और उसकी हत्या का प्रयास किया। पति को जब यह अहसास हुआ तो उसने तुरंत इसकी सूचना थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
समाचारों के अनुसार गोयल कालोनी महेश्वरी निवासी बिरेन्द्र कुमार प्रजापत ने फदनी निवासी ज्योति पुत्री वेदप्रकाश से विवाह किया था और दोनों उपरोक्त कालोनी में रह रहे थे। ज्योति जब तीन-चार माह की गर्भवती हुई तो बिरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि यह बच्चा उसका नहीं है। इस बात को लेकर दोनों में तनाव बना रहता था। बिरेन्द्र का आरोप है कि ज्योति ने उसे मारने का फैसला कर लिया। जिसके तहत उसने उसे रोजाना शराब में धीमा जहर मिला कर देना शुरू कर दिया। जिसके कारण उसकी कई बार तबीयत भी बिगड़ी। वह उसे 20 दिसम्बर से यह जहर दे रही थी।
जब इसका खुलासा हो गया तो उसने थाना धारूहेड़ा में ज्योति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवा दिया। इस मामले की जांच कर रहे धारूहेड़ा के सैक्टर-6 चौकी प्रभारी रामसिंह ने बताया कि वे पिछले काफी दिनों से महेश्वरी में साथ रह रहे थे। पति को शक है कि ज्योति के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं है। जिसको लेकर यह घटना सामने आई। हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।
पत्नी द्वारा पति की हत्या का प्रयास रोजाना शराब में मिला कर देती थी धीमा जहर
No comments:
Post a Comment
Please let us know your comments!