Saturday, February 8, 2014

पत्नी की शिकायतों से दुखी बैंक मैनेजर ने पी फिनाइल

भास्कर न्यूज | Feb 03, 2014, 06:37AM IST

जालंधर. पत्नी की तरफ से की जा रही दहेज प्रताडऩा की शिकायतों से दुखी होकर भारत नगर में रहते एक निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर ने रविवार सुबह आत्महत्या का प्रयास किया। उसने घर के बाथरूम में पड़ी फिनाइल पी ली। हालत बिगडऩे पर उसके परिवार के सदस्यों ने उसे जौहल अस्पताल दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। थाना रामामंडी पुलिस बयान लेने पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने अनफिट बताया।

गुरु नानकपुरा से सटे भारत नगर के रहने वाले 31 साल के मैनेजर की मां ने बताया कि बेटा आदर्श नगर स्थित एक निजी बैंक में मैनेजर है। अप्रैल, 2007 को बेटे ने होशियारपुर की रहने वाली युवती से लव-मैरिज की। इससे चार साल का बेटा भी है। कुछ महीनों से घर में क्लेश रहता था और बहू ने होशियारपुर व जालंधर महिला थाना में शिकायतें दी। पुलिस वाले उन्हें व परिवार को बुलाते थे। इसी बात से बेटा बहुत दुखी रहता था, जिसके चलते उसने रविवार सुबह फिनाइल पी ली। एसएचओ भूषण शेखड़ी का कहना है कि पुलिस सोमवार को उसके बयान लेगी।

http://www.bhaskar.com/article-srh/PUN-JAL-phenyl-unhappy-bank-manager-wifes-complaints-4510672-NOR.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!