Wednesday, February 5, 2014

पत्नी ने पति से कहा, 'मेरे साथ सोना है तो देने होंगे पैसे'

सोमवार, 27 जनवरी 2014  अमर उजाला, द‌िल्‍ली

you have to pay
पति और पत्‍नी के बीच लड़ाई-झगड़े की हजारों वजहें होती हैं। जब वो कोर्ट में तलाक के लि‍ए अपील करते हैं तो भी उनकी कुछ वजहें होती हैं लेकिन इस जोड़े की कहानी वाकई चौंकाने वाली है।

ई चाइना सि‍टीज की खबर के अनुसार, गे और कि‍यान की शादी भी कि‍सी सामान्‍य शादी की ही तरह थी। चीन के इस जोड़े की जि‍न्‍दगी में सबकुछ ठीक चल रहा था।

दोनों शादी के बाद हनीमून पर गए और वहां से लौटने के बाद अपनी रोजाना की जि‍न्‍दगी में व्‍यस्‍त हो गए। लेकि‍न कुछ समय बाद कि‍यान को जि‍न्‍दगी से ऊबन होने लगी और उसने जुआ खेलने का फैसला कि‍या।

इसी बीच उसने अपनी बेटी पर ध्‍यान देना भी बंद कर दि‍या। इसके बाद एक दि‍न कि‍यान ने अपने पति से साफ शब्‍दों में कह दि‍या कि अगर उसे उसके साथ सोना है और सेक्‍स करना है तो उसे पैसे देने होंगे।

गे को लगा कि ये मजाक है पर बाद में उसे पता चला कि कि‍यान इसे व्‍यवसाय के तौर पर ले रही है। उसने सेक्‍स करने के पैसे भी तय कर लि‍ए थे। इसक बाद काफी दि‍नों तक ऐसे ही चलता रहा लेकि‍न एक दि‍न जब गे से बर्दाश्‍त नहीं हुआ तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि गे और कि‍यान को आपस में बात करनी चाहि‍ए और अलग होने का ख्‍याल छोड़ देना चाहि‍ए।

http://www.amarujala.com/news/omg/you-have-to-pay/

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!