Sunday, February 9, 2014

‘आप’ विधायक मनोज कुमार पर छेड़खानी का मुकदमा

danikbhaskar.com | Feb 09, 2014, 08:25AM IST

‘आप’ विधायक मनोज कुमार पर छेड़खानी का मुकदमा

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली की न्यू अशोक नगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोंडली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मनोज कुमार और उसके चार समर्थकों के खिलाफ धारा 354, 323, 341/34 के तहत छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि विधायक व उसके समर्थकों की इस हरकत से नाराज पीडि़त महिला के परिजन व स्थानीय लोगों ने विधायक मनोज कुमार व उसके साथियों के साथ मारपीट करते हुए उनके कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की। बाद में सूचना पर पंहुची पुलिस ने विधायक व उनके समर्थकों को आक्रोशित लोगों से बचाया।
 
शिकायत लेकर विधायक के पास गई थी महिला
 
पीडि़त महिला के अनुसार तीन दिनों से विधायक के कार्यालय में घर में नाले का पानी भरने की शिकायत लेकर आ रही थी, लेकिन विधायक काम करवाने के बजाय इधर-उधर की बात कर रहा था। शनिवार को भी महिला नाला बंद होने व पानी भरने की शिकायत लेकर अपने बच्चे के साथ सुबह करीब 11.30 बजे विधायक मनोज कुमार के कार्यालय में गई। विधायक मनोज कुमार व उसके साथी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो विधायक के साथी ने महिला को गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिया और महिला को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद महिला अपने घर गई और विधायक व उसके साथियों की करतूत की सूचना अपने परिजनों को दी। महिला के परिजन व स्थानीय लोगों ने आकर विधायक के कार्यालय में घुसकर एमएलए व उसके समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। 
 
(फोटो: ‘आप’ विधायक मनोज कुमार के कार्यालय में गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की।)



http://www.bhaskar.com/article/UT-DEL-NEW-aap-mla-manoj-kumar-office-allegedly-vandalise-after-rape-charge-4516689-PHO.html

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!