Saturday, January 3, 2015

498-A का झूठा मुकदमा दर्ज होने पर, जहाँ तक संभव हो फिरौती (black mail) देकर समझोता ना करें, फिरौती देकर समझोता करने से ही, देखा-देखी दूसरों के भी होंसले बुलंद हो रहें हैं और झूठे मुकद्दमे दर्ज हो रहें हैं.

झूठा मुकदमा (498-A) बनाने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी सिविल और क्रिमिनल केस दोनों जरुर फाइल करने चाहिए, इससे झूठा मुकदमा बनाने वाले पुलिस वालों पर नकेल कसी जा सकती है.

पुलिस वालों के भी होंसले इसलिए भी बुलंद रहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही तो करता ही नहीं.
झूठे केस बनाने वाले इन्वेस्टीगेशन अफसर के खिलाफ धारा 166,167 IPC में क्रिमिनल केस और सिविल केस जरूर फाइल करें.

No comments:

Post a Comment

Please let us know your comments!